राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्रामीण अंचलों का तूफ़ानी दौरा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल द्वारा भाजपा पर नागरिकों के अधिकार छिनकर संविधान बदलने के आरोप की मीमांसा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश के संविधान को गिरवी रखकर लगभग दो साल तक देश में आपातकाल लगाया, विपक्ष के तमाम छोटे-बड़े नेताओं को जेल के सीखचों में बंद कर दिया, उनपर व उनके परिवार जनों पर भीषण अत्याचार किया गया, बीमार होने पर भी उन्हे जेल में रखा इस दौरान अनेक विपक्षी नेता काल कवलित हुए। तमाम नागरिक अधिकारों को खूंटी पर टांग दिया गया। संविधान में प्राप्त मूलभूत अधिकारों से वंचित कर दिया- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया, इतना ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रेस की आजादी को खत्म कर दिया गया। आज वो लोग संविधान की रक्षा की कसमें खा रहें हैं। भारतीय जनता पार्टी पर संविधान बदलने के झूठे आरोप लगा रहें हैं, ये वास्तव में उनके निम्न स्तरीय सोच का परिणाम ही हैं।
भाजप मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने आगे कहा कि देश संविधान व कानून के अनुसार चलेगा। इस बात पर भाजपा व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कृतसंकल्पित हैं। इस तरह के कांग्रेसी दुष्प्रचार का प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभाओं में जोरदार ढंग से खंडन भी कर दिया हैं। यह बात आईने की तरह साफ हैं कि इस देश में कानून से बड़ा कोई भी नहीं हैं देश का बड़ा से बड़ा आदमी भी कानून से बढ़कर नहीं हैं, इस मुद्दे पर भाजपा का दृष्टिकोण एकदम साफ हैं की जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल जाना ही होगा। करोड़ों-अरबों के घोंटाले करने के दिन अब लद गए। जिन-जिन लोगों के नाम घोटालों में आ रहे है उन्हे गिनगिन कर जेलों में बंद किया जा रहा हैं। छापों में करोड़ों-करोड़ की नगदी व संपत्तियाँ जप्त हो रही हैं, देश में कुछ लोग कानून को अपने हिसाब से इस्तेमाल करना चाह रहें थे, जो अब सफल नहीं होंगे। आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने 42 वाँ संविधान संशोधन किया था। यह संशोधन अब तक का सबसे व्यापक और विवादास्पद रहा। उसके बाद संविधान बदलेने का आरोप भाजपा के ऊपर लगाना इनके मुंह से शोभा नहीं देता।
श्री पांडे ने आगे कहा की वास्तव में देश के संविधान को कोई खतरा नहीं हैं, संविधान एकदम सुरक्षित हैं। देश की राजनीति में कुछ परिवरवादी लोग जो अपने परिवार के सहारे केंद्र व प्रदेश में राजनीति कर रहें हैं, और भ्रष्टाचार करके अरबों की अकूत संपत्ति इकट्ठी कर रखें हैं, उन्हे अब मोदी जी के आने से भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ रहा हैं, तो ऐसे सारे भ्रष्टाचारी एक होकर फिर से सत्ता पाने की कोशिशों मे लगे हुए हैं और जब उन्हे सत्ता प्राप्त होतो नजर नहीं आ रही, लोकसभा आसन्न चुनाव में अपनी पराजय सुनिश्चित दिखाई दे रही हैं तो संविधान का खतरा बताकर लोगों को दिगभ्रमित करने की कोशिश हो रही हैं। अब देश का जनमानस उनके इस दोगलेपन को समझ रहा हैं, व मोदी जी के साथ खड़ा हैं।
श्री पांडे ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन काल में करोड़ों के घोंटाले हुए जिसका पैसा काँग्रेसियों के जेब में चल जाता था, किन्तु मोदी जी के शासन काल में वो पैसा सीधे गरीबों के खातों में पहुच रहा हैं। पिछले 10 वर्षों में 35 लाख करोड़ की विशाल धन राशि गरीबों,किसानों व महिलाओं के खाते में सीधी भेजे गई हैं। पहले कांग्रेस के शासन काल में दिल्ली से एक रुपए चलता था वह गाँवों तक पहुचते-पहुचते 15 पैसे हो जाता था, बाकी का 85 पैसा काँग्रेसियों के जेब में चला जाता था। अब मोदी जी के शासन काल में सतप्रतिशत राशि सीधे हितग्राहियों को दी जा रही हैं, इसमे कही कोई बिचौलिया नहीं हैं। मोदी जी की नीतियों का ही यह सुपरिणाम है की 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से उबर गए,घर-घर में पीने का पानी, शौचालय, बिजली, चमचमाती सड़कों की व्यवस्था हो रही है। देश के आर्थिक विकास से दुनिया चकित व हैरान हैं। मोदी जी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शुमार हैं, मोदी जी को इस लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए अमेरिका, इंग्लैंड सहित पश्चिम के तमत देशों के दर्जनों शहरों में भारतवंशियों के द्वारा रैली निकालई जा रही हैं। पूरा देश मोदी जी के पीछे खड़ा हैं जिससे देश के विपक्षीय दल विशेष कर कांग्रेस व यहाँ के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का बैचैन हो कर अनापशनाप बयान देना समझ में आ रहा है। श्री पांडे आज नवरात्रि का पवन पर्व प्रारंभ होने पर माँ दुर्गा भवानी को प्रणाम करते हुए अपने दौरे की शुरुवात की वे गंडई मण्डल के ठंडार पहुचकर जनसम्पर्क किया फिर वे ग्राम रेमड़वा, जगमढ़वा, हनईबन, मरतकठेरा, बिरनपुरकला, पेंडरवानी, बरबसपुर, सम्बलपुर, खौड़ा, कटंगी, होते हुए छुईखदान मण्डल के ग्राम मुरई, पहुचें जहा ग्रामीणों ने श्री पांडे का जोशीला स्वागत किया माता बहनों ने मंगल तिलक लगाकर आरती उतारी एवं जीत का आशीर्वाद दिया इस दौरान श्री पांडे के साथ भाजपा नेता कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह, घम्मन साहू, खम्मन ताम्रकार, राकेश ताम्रकार, राजेश मेहता, पुष्पेंद्र देवांगन, संजय अग्रवाल, श्यामापाल ताम्रकार, गोपाल साहू, अनिल अग्रवाल, दूजे वर्मा, रमेश जंघेल, प्रेमनारायण चंद्राकार, राजू जायसवाल, विक्की अग्रवाल, राकेश ठाकुर, निजाम मंडावी, उमा चौबे, राजलक्ष्मी पंसारी, विक्रांत चंद्राकार, नेतराम जंघेल, अवध जंघेल, भावेश कोचर, कृष्णकांत मोहाबिया, नवनीत जैन, किसन सिलोटिया, शुभम चंद्राकार, कमलेश साहू, पन्ना मंडावी, पूरन वर्मा, प्रकाश जंघेल, अग्राहिज राम ध्रुवे, संदीप वैष्णव, ललित चोपड़ा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।