राजनांदगांव : ग्राम रूवातला से 01 आरोपी 30 पौवा अंग्रेजी शराब बिना नंबर प्लेट होण्डा मोटर सायकल के अवैध रूप से कब्जे में रखने वाला गिरफ्तार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी ० श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयप्रकाश बढई , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री के . के पटेल , निरीक्षक श्री शिवप्रसाद चंद्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् दिनांक : 12/12/2021 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम रुवातला में एक व्यक्ति मोटर सायकल से अत्यधिक मात्रा में शराब खरीदी कर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने बिक्री करने शराब लेकर जा रहा है कि सूचना पर आरोपी लखन साहु पिता स्व . रूपदास साहु उम्र 23 साल निवासी पदुमतरा थाना ठेलकाडीह के कब्जे से 30 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब किमती 3600 रु . एवं एक होण्डा कंपनी ड्रीम युगा बिना नंबर प्लेट किमती 20000 रू.को जप्त कर अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी लखन साहु को गिरफ्तार कर उपजेल डोगरगढ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक दिनेश यादव , सउनि ० रेखलाल भलावे , आर ० क्र ० 1258 परमानंद बोगा . आर ० कं 0 1255 शिवलाल वर्मा आर ० 622 कोमल ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।

0 11 1 minute read