राजनांदगांव : एनएच पर कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

राजनांदगांव। नेशनल हाइवे पर इंदामारा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों को एबुलेंस से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोहका ढाबा निवासी 23 साल का मनीष यादव अपने साथ राकेश यादव (21 वर्ष) के साथ शहर की दिशा में आ रहे थे। दोनों बाइक में सवार थे, तभी उन्हें पीछे से आ रहे कंटेनर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों को गंभीर चोंटे आई थी। दोनों सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़े। इसके बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को एमसीएच पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर बाइक को टक्कर मारने वाले कंटेनर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।