छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)

प्रकृति की हसीन वादियों में बसे दंतेवाड़ा के स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बनाई मनमोहक रंगीन मछली घर

       दंतेवाड़ा -जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं का जीवन अब रंग बिरंगी खूबसूरत मछलियों से बने मछलीघर सवारेंगे। दरअसल जिला कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के बालपेट ग्राम में मत्स्य विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अभिसरण के माध्यम से शारदा महिला संगठन समूह की 12 महिलाओं को एक्वेरियम फेब्रिकेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसे सीख कर विभिन्न प्रकार के एक्वेरियम निर्माण कर उसे बेचकर आय प्राप्त कर सकेंगे।

दंतेवाड़ा जिला छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशील जिला में से एक है जो कि प्रकृति में हसीन वादियों के बीच में बसा है, जहां से प्रायः सभी बड़े शहर काफी दूर हैं। दंतेवाड़ा जिले में एक्वेरियम और रंगीन मछली पालन करने वालों की कमी नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए शारदा महिला ग्राम संगठन बालपेट दंतेवाड़ा ब्लॉक में समूह द्वारा रंगीन मछली पालन एवं एक्वेरियम बनाया जा रहा है जिसे ग्राम संगठन के 12 सदस्य मिलकर बना रहे हैं इससे 12 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं साथ ही दन्तेवाड़ा में प्रकृति संसाधनों की कमी नहीं है बस उसे पहचानने की जरूरत है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं जो अति सराहनीय हैं। इससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रही है तथा नए- नए कार्यों को सीखने में भी अपना पूर्ण योगदान दे रही है, जिससे वे अपने जिले का नाम रोशन कर रही हैं। और आगे भी ऐसी सराहनीय कार्य करती रहेंगी।

See also  11 हजार बच्चों को छात्रावासों व आश्रम शालाओं के पट खुलने का इंतजार

Related Articles

Back to top button