रायगढ़। सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी मुताबिक ग्राम सलखिया का रहने वाला बाल कृष्ण पैंकरा 30 साल व उसका साथी झरन निवासी नान पैंकरा 30 साल आज सुबह अपनी स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से खम्हार से झरन आ रहे थे।
तभी रास्ते में मोड़ के पास ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे दोनों वाहन से दूर छिटककर गिर गए। घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में मौका पाकर ट्रेलर का चालक वाहन को वहीं छोड़ भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लैलूंगा पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही घायल को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।