ठेकेदार गजेंद्र कुमार साहू
राजनांदगांव । कल शाम 4:30 बजे आर एस फूड राइस मिल रेवाडीह में जसवंत कुमार साहू पिता स्वर्गीय नकुल उम्र 50 वर्ष साकिन बजरंगपुर नवागांव मोतीपुर राइस मिल के छत से पुराना टीन बदलते हुए नया टीन लगाने का कार्य कर रहा था । उसके साथ अन्य तीन मज़दूर ऊपर चढ़े थे उसमें से जसवंत कुमार साहू नीचे गिर गया। गिरने से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । उक्त मिल में टीन बदलने का कार्य ठेकेदार गजेंद्र कुमार साहू रीवा गहन थाना देवरी काम करवा रहा था मिल मालिक मयंक अग्रवाल ने उन्हें काम पर लगाया था, जसवंत कुमार साहू की मौत के बाद थाना लालबाग में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जांच पर अपराध क्रमांक 26 धारा 304 ए मयंक अग्रवाल एवं गजेंद्र साहू के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की विवेचना जारी है।

0 2,238 1 minute read