रायपुर, 14 दिसम्बर 2022भेंट-मुलाकात, विधानसभा खल्लारी, ग्राम मरारकसीबहराओमप्रकाश साहू, चुरकी निवासी ने बताया कि वे 2 एकड़ जमीन के मालिक हैं, 40 हजार का ऋण था जो माफ हुआ है। योजनाओं का लाभ मिल रहा है, हम सब खुश हैं। समय से पैसा मिल जाता है।किसान ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री को आत्मीयता से अपने घर छट्ठी कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया।

0 6 Less than a minute