छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा का आयोजन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

राजनांदगांव, 1 अगस्त 2024: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात पुलिस ने 2 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक विशेष ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इस दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं:

फरहद चौक से महामाया चौक, अम्बेडकर चौक से महामाया चौक, और नंदई चौक से महामाया चौक की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। डोंगरगांव, अं0चौकी, और मोहला-मानपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन फरहद चौक से रेवाडीह की ओर नेशनल हाईवे पर डायवर्ट किए जाएंगे।

डोंगरगांव, अं0चौकी, मोहला-मानपुर, और खैरागढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग कमला कॉलेज और गुरूनानक स्कूल में की जाएगी। रायपुर और दुर्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही पार्किंग स्थल होंगे।

आयोजन के दौरान चौखड़िया पारा से गौरव पथ, कविता काम्पलेक्स से गौरव पथ, सर्किट हाउस से गौरव पथ, शिवनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, सागर नगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, और गंज मंडी साहू सदन की ओर से आने वाले सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, और साइंस कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक अपने साथ अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से रखें। सभी श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करने की सलाह दी जाती है, ताकि सड़क पर वाहनों की पार्किंग से आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

यातायात पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सहज और सुचारु बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button