झूरानदी के पास हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सड़क किनारे घास चर रही गाय चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास दूसरे वाहन रहते तो हादसा गंभीर हो सकता था ।
घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 2181 का चालक नागपुर से सिंचाई पाइप भरकर बिहार जा रहा था। तभी झूरानदी के पास ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक रांग साइड में दाखिल हो गया, जहां सड़क किनारे ट्रक पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में था।