छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : स्कूल में बंटी फोलिक एसिड की गोली खाकर 5 बच्चे हुए बीमार

राजनांदगांव गौरी नगर के माध्यिक शाला में बांटी गई फोलिक एसिड की गोली खाकर 5 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों में बुखार और उल्टी जैसी शिकायत सामने आने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। हालाकि बच्चों की हालत सामान्य है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह स्कूल के बच्चों में फोलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया था। सभी बच्चों ने टेबलेट खाया। लेकिन कुछ ही देर बाद स्कूल के पांच बच्चों में चक्कर, उल्टी और बुखार जैसी शिकायत सामने आने लगी। बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के लिए पूरे दिन बच्चों को दाखिल रखा गया।

हालांकि डॉक्टर ने किसी भी बच्चे की हालत गंभीर नहीं होने की जानकारी दी है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व अफसरों ने हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों की हालत का जायजा लिया। जरूरी सहयोग की बात कही।

Related Articles

Back to top button