राजनांदगांव 16 दिसम्बर। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज पुराना विश्राम गृह के पास निगम द्वारा निर्मित आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का निरीक्षण कर प्रभारी से जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता आश्रय स्थल की सुविधाओं के संबंध में प्रभारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने प्रतिदिन आने जाने वाले रहवासियों की जानकारी लेकर रजिस्टर जॉच किये तथा प्रभारी से कहा कि हॉल में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखे, शौचालय, किचन तथा परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखे, बाहर से आये रहवासी एवं स्थानीय रहवासी से नियमानुसार निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने प्रभारी अधिकारी से कहा कि शौचालय आउट लेट मरम्मत के अलावा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करे। परिसर में साफ सफाई के लिये उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओव्हर के नीचे रहने वाले लोगों को भी आश्रय स्थल में रहने प्रोत्साहित करे। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित निगम का अमला उपस्थित था।
नगर निगम में चला स्वच्छता अभियान, फाईलो का हुआ संधारण
