मध्य प्रदेश

जिपं. सीईओ ने जनसुनवाई में 65 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

 
अनूपपुर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में आमजनता से मिले 65 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।                   

जनसुनवाई में ग्राम देवहरा थाना चचाई की पुसनी बाई ने पट्टे की भूमि के राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कराने, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चोंड़ी के सरपंच धरम सिंह मार्को ने ग्राम चोंड़ी के शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने, ग्राम हर्री तहसील अनूपपुर के रमेश प्रसाद राठौर ने भूमि का नक्‍शा तरमीम कराए जाने, ग्राम बरबसपुर (चोंड़ी) थाना कोतमा की तेरसिया बाई ने पति की मृत्यु होने पर संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम पपरौड़ी तहसील जैतहरी के फूलसाय ने हल्का पटवारी द्वारा भूमि का बंटवारा न किए जाने, ग्राम खमरौध तहसील पुष्पराजगढ़ के लालमन सिंह ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम रेउंदा के रामावतार चौधरी ने ग्राम पंचायत रेउंदा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य में ट्रैक्टर से मिट्टी फेंकने के कार्य में की गई मजदूरी का भुगतान न होने, वार्ड नं. 9 अनूपपुर निवासी बिहारीलाल शर्मा ने स्थाई रूप से विद्युत कनेक्‍शन दिलाए जाने, वार्ड नं. 10 अनूपपुर निवासी कविता वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

See also  MP- प्रदेश में 4 हजार 700 नए सीएम जनसेवा मित्रों की होगी भर्ती: मुख्यमंत्री श्री चौहान

Related Articles

Back to top button