छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : 15 हाथी फैला रहे दहशत

रायगढ़ बंगुरसिया से लगे गांव जुनवानी, बलरिया व हमीरपुर मार्ग से लगे जंगल में 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। शनिवार की रात दल से बिछड़कर एक दंतैल गांव में आ गया। जहां दो कच्चे घर काे तोड़कर अंदर रखा धान खा गया। वहीं 5 किसानों की खेती काे भी नुकसान पहुंचाया है। शनिवार की रात गांव में दहशत का माहौल था। लोग पटाखे फोड़कर व मशाल लेकर हाथी को जंगल भगाने का प्रयास कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग व ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को जुनवानी में दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीण रामलाल दिलधर कुजूर जुनवानी व पंचराम घासीराम खलखो के मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए घर में रखे हुए 80 किलो से अधिक चावल को भी चट कर दिया। देर रात अचानक हाथी की आमद से ग्रामीण दहशत में रहे।

See also  राजनांदगांव : पानी बचाने नगर निगम की पहल, उपयोगी सार्वजनिक नलो में टोटी लगाने की कार्यवाही

Related Articles

Back to top button