छत्तीसगढ़

CG : बीच बाजार में युवती की हत्या चाकू से 8 बार गोदा

गौरेला। यहाँ शहर में एक दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया है। नकाबपोश एक युवक ने यहाँ सड़क पर ही युवती की सरेराह हत्या कर दी गई। कातिल युवक बाइक से पहुंचा हुआ था। उसने सात से आठ बार हथियार से युवती पर वार किया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मामला प्रेम प्रसंग love affairs का बताया जा रहा हैं।

हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे CCTV Cameras में कैद हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हत्या से पहले युवक ने युवती से उसका मोबाइल माँगा और फिर उसपर वार कर मौके से फरार हो गया। हैरानी की बात यह हैं कि इस दौरान किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। बहरहाल पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी हैं और हत्यारे युवक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई हैं।

See also  राजनांदगाव सहित प्रदेश में मिले 140 कोरोना के मरीज

Related Articles

Back to top button