० सेवा के साथ संकल्प का सुखद पल : शाहिद भाई
राजनांदगांव। जीवनदायिनी केंद्र बनने वाली संस्कारधानी कोविड सेंटर सोमनी में कोरोना संक्रमितों को विशेष स्तर पर उपचार के उद्देश्य से शाहिद भाई के पहल पर सोमनी क्षेत्र के उद्योगपतियों, माहेश्वरी पंचायत एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव के विशेष सहयोग के साथ प्रारंभ किया गया है। 20 अप्रैल से प्रारंभ इस संस्था से स्वस्थ होकर जाने वाले 7 लोगों का आज सेंटर से विदाई पारंपरिक संगीत एवं गुलाब की पंखुड़ियों के छिड़काव के साथ की गई।
संस्कारधानी कोविड सेंटर के संचालक शाहिद भाई ने बताया कि कोरोना के दूसरे दौर में प्रदेश सहित जिले के संक्रमित एवं अस्पतालों में जगह नहीं मिल सकने के कारण हो रही उनको परेशानियों और इलाज के अभाव में मृत्यु जैसे दुखद पल का सामना संक्रमित एवं उनके परिजनों को करना पड़ रहा था, जिससे उन्हें राहत दिलाने के उद्देश्य से संस्कारधानी कोविड सेंटर प्रारंभ करने की भूमिका बनाई गई और इसमें सभी के सहयोग से बहुत ही अल्प समय में सर्व सुविधा एवं 30 ऑक्सीजन युक्त बेड एवं 50 सामान्य बेड की उपलब्धता के उद्देश्य को क्षेत्र के उद्योगपतियों सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने सहर्ष स्वीकार किया, उसके पश्चात माहेश्वरी पंचायत एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पौष्टिक भोजन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की मजबूत कार्य योजना से राहें आसान हो गई और यह सेंटर प्रारंभ हुआ। 20 तारीख से आज 29 तारीख तक सेंटर में कार्यरत सेवाभावी चिकित्सक एवं योग्य नर्सिंग स्टाफ, सेंटर से जुड़े सभी सदस्यों के दिन-रात की मेहनत से यहां में आने वाले मरीजों को पर्याप्त एवं उचित चिकित्सा व दवाई उपलब्ध हुई जिसके चलते वे स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच जा रहे हैं, यह हम सब के लिए आत्मिक सुख का क्षण है और इसे खुशनुमा बनाने के लिए पारंपरिक दफड़ा-दमाउ, बाजे के सुमधुर संगीत के साथ स्वस्थ होने वाले जनक राम साहू, जितेंद्रपालए, भुनेश्वरी उईके, छगन साहू, केशव साहू, कथित साहू, जोहन साहू का गमछा, श्रीफल देकर उन पर पुष्प वर्षा कर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई। कोविड सेंटर से मिले स्नेह एवं सुविधा से अभिभूत सातों स्वस्थ होकर अपने घर प्रस्थान करने वालों ने क्षण को मार्मिक बताते हुए संस्था के सदस्यों की चिकित्सक स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
राजनांदगांव शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा जो मार्गदर्शन और सलाह सेंटर के मरीजों को वर्चुअल दी जा रही है, उसका भी सार्थक और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और कोरोना मरीज एवं उनके परिजन दृढ़ इच्छाशक्ति से इलाज करा रहे हैं और अपने आसपास वालों को लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने एवं उचित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने एवं वहां पर बेड नहीं होने पर कोविड सेंटर में जाकर समय रहते इलाज प्राप्त करने की अपील करने संकल्प के साथ वे अपने घर जा रहे हैं। मार्मिक लेकिन हर्षोल्लास से निर्मित वातावरण का समूचा सोमनी क्षेत्र में जन चर्चा का विषय रहा।
इस अवसर पर महेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष पवन धागा, सचिव संजय लड्ढा, जिला कांग्रेस के महामंत्री भागवत साहू, समाजसेवी नीलकंठ, क्षेत्रीय जनपद सदस्य टिंकू साहू, टूल दास साहू, मोहनीश धनकर, तोरणकट्टा सरपंच श्रीमती ज्योति साहू, अंजोरा सरपंच पति शैलेश साहू, पूर्व सरपंच शैलेंद्र कश्यप, राम सिंह साहू, नरसिंह साहू सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।