समाजसेवी उत्तम नापित के द्वारा आलमपुरा में जगह-जगह रखवाई गई गायों को पानी के लिए होदी
पलेरा
समाजसेवी उत्तम नापित के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है.. समाजसेवी उत्तम नापित के द्वारा आलमपुरा में जगह-जगह गायों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है और होदी रखवाई गई। उत्तम नापित द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की गर्मी के मौसम में जो गाय उनको पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पडे इसके लिए हम लोगों ने आज यहां पर जो होदी रखवाई हैं और इसमें पानी भी भरवा दिया है ।इससे गाय और वह पानी पी सके। पानी से अपनी प्यास बुझा सकती है जीव जंतु जैसे सभी जानवरों के लिए एक बड़ा ही अनोखा कार्य किया गया जिसमें ग्राम आलमपुरा में बड़ा ही प्रशंसा का विषय बना हुआ है
और लोगों द्वारा अति उत्तम के बताया जा रहा है कहते हैं नर सेवा ही नारायण सेवा कहलाती है इसके अतिरिक्त ग्राम की सरकारी नलों के पास जगह-जगह होदिया की व्यवस्था करवाई गई ताकि भूख प्यास से व्याकुल हो रहे जानवर अपनी प्यास से राहत ले सके जगह-जगह भूख प्यास से व्याकुल घूम रहे मवेशियों के लिए यह अति उत्तम कार्य किया गया। समाजसेवी उत्तम नापित सहित ग्राम के लोग मौजूद रहे।।