छत्तीसगढ़

CG : कमरे में फंदे पर झूला युवक, खुदकुशी के चलते परिजन सदमें में

हसौद/जांजगीर Janjgir। थाना क्षेत्र के ग्राम मलदा में घर के अंदर कमरे में युवक ने गले में गमछे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। युवक ने किस वजह से खुदकुशी की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस केअनुसार, ग्राम मलदा निवासी राम कुमार कश्यप अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। घर के अन्य सदस्यों ने उसे आवाज लगाई, मगर युवक की ओर से काफी देर तक कुछ जवाब नहीं मिला। chhattisgarh news इसके बाद परिजनों से कमरे की खिड़की से अंदर झांककर देखा तब राम कश्यप ने फांसी के फंदे से लटक रहा था। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। पुलिस टीम कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई, लेकिन युवक राम कुमार कश्यप की मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी हसौद पुलिस (Hasaud Police) को दी गई। गुरुवार की सुबह पुलिस पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव का पंचनामा व पीएम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया...

Related Articles

Back to top button