छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : बिलासपुर के नगोई ग्राम में दो दिन से बिजली गुल

बिलासपुर । तखतपुर ब्लाक के ग्राम नगोई के ग्रामीण इन दिनों में भीषण गर्मी के साथ बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। गांव में दो दिन से बिजली नहीं है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली के अभाव में पानी जैसी मुलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। मोबाइल तक बंद हो चुका है। फिर भी प्रशासन बेसुध है। ग्रामीणों में इसे लेकर भारी आक्रोश है। ग्राम नगोई में दो दिन से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जनपद सदस्य शिवेंद्र कौशिक, सूरज यादव, सरपंच प्रकाश मरावी, उप सरपंच बृजेश कौशिक, अशोक कौशिक, राजकुमार, विकास साहू, विक्की साहू, अजय साहू, मनोज यादव, अनिल, फोनू, सोनू साहू का कहना है कि गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बजुर्गों को हो रही है।

ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दफ्तर में इसकी शिकायत नहीं की। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुली है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। बताया जा रहा कि पिछले दिनों चली तेज आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली की तारों में खराबी आ गई थी। उसके बाद से सप्लाई बंद है। बाक्स आए दिन समस्या, प्रदर्शन की तैयारी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली गुल की समस्या आए दिन बने रहती है। बिजली विभाग को कई बार अवगत कराए जाने के बाद भी किसी ने सुध नहीं लिया। जिस वजह से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को यदि इसका निराकरण नहीं हुआ तो ग्रामीण बिजली विभाग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। सबसे अधिक समस्या पानी को लेकर है। बिजली बंद होने से बोर भी नहीं चल रहा। किसानों को इससे तगड़ा नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button