advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ का अधिक से अधिक करें उपयोग : कलेक्टर


– होली में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़ी निगरानी करने दिए निर्देश
– परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण पर करें कार्रवाई
– गौठान मेला में समूह की महिलाओं को मशीन के माध्यम से डेमोन्सट्रेशन दिखाने कहा
– चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए पदयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव।  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने होली त्यौहार को देखते हुए सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाने व पुलिस विभाग से समन्वय कर अलर्ट होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्यौहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि होलिका दहन समय में हो जाना चाहिए। इसके लिए ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में होलिका दहन में ज्यादा से ज्यादा गौकाष्ठ एवं गोबर के कंडे का उपयोग करने के लिए होलिका दहन समितियों को प्रोत्साहित करने कहा। जिससे की लकड़ी के जगह गौकाष्ठ एवं गोबर कंडे का अधिक से अधिक उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि अभी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। यदि ध्वनि प्रदूषण की कोई शिकायत आती है, वहां पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधानसभा सत्र के दौरान समय-सीमा में उत्तर देना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में गौठान मेला समूह की महिलाओं को मल्टीएक्टीविटी एवं प्रशिक्षण देकर आर्थिक गतिविधियों से जोडऩे के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। जिससे वे आर्थिक रूप सशक्त बन सके और अच्छा कार्य कर सकें। उन्होंने गौठान मेला में आए समूह की महिलाओं को मशीनों से बनाये जाने वाले वस्तुओं का डेमोन्सट्रेशन दिखाने कहा, जिससे वे जल्दी सीख सके। प्रशिक्षित महिला समूह या जो समूह अच्छा कार्य  से कर रहे हैं, वे गौठान मेला में हल्दी, मिर्ची एवं अन्य मसाले, अगरबत्ती, वर्मी कम्पोस्ट, पैराकुउट्टी, मशरूम, बेलर मशीन, थैला बनाने के लिए सिलाई मशीन से बनाकर लाईव प्रशिक्षण अन्य पंचायतों से आए महिलाओं समूह को देने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने रीपा योजना के अंतर्गत जो समूह काम करने के इच्छुक है उन्हें प्रशिक्षण देने कहा। उन्होंने समूहों को यूनिफार्म, सामग्री की क्वालिटी, कार्य करते समय सुरक्षा, कार्य समय, उद्योग एवं श्रम विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने की तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में चिन्हांकित सभी मोतियोबिंद मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने तथा जिले के मोतियाबिंद मुक्त होने पर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों के समीप अतिक्रमण को शीघ्रता से हटाने के लिए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन गौठानों के समीप चारागाह नहीं है, वे आस-पास या आश्रित गांव में भी चारागाह बना सकते है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों मेें टीवी के माध्यम से शैक्षणिक वीडियो के साथ-साथ एनीमिक महिलाओं, कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को कुपोषण से बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित वीडियो दिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण श्रेणी में लाने के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए समाज, सेवाभावी संस्था, जनप्रतिनिधियों, डॉक्टर, पार्षद, जनसहभागिता से कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले को टीबी मुक्त करने के लिए कार्य योजना बनाकर अभियान के रूप में शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निक्षय मित्र से जनप्रतिनिधि, सेवाभावी संस्था, डॉक्टर, सरपंच, अधिकारियों एवं अन्य ऐसे व्यक्तिया या संस्था जो इच्छुक है उन्हें जोडऩे कहा।
कलेक्टर ने दिव्यांगों के लिए कार्ययोजना बनाकर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शासकीय भवनों में गोबर पेंट कराने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने चैत्र नवरात्रि को देखते हुए पदयात्री मार्ग एवं शक्ति कुटीर के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तम्बाकू नियंत्रण के तहत जुर्माने की कार्रवाई अधिक से अधिक करने के लिए कहा। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं बिक्री, सी-मार्ट डोंगरगढ़, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कन्या विवाह सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि गौठान मेला में महिला समूह, सरपंच, सचिव आवश्यक रूप से शामिल होंगे। विशेष तौर पर सचिव की जिम्मेदारी होगी। गौठान मेला में अपने अनुभवोंं को साझा करेंगे एवं एक-दूसरे को प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले समूह को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button