राजनांदगांव। शहर के हीरामोती लाइन में शनिवार को दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद हाथापाई हो गई। कुछ देर बाद चाकूबाजी की घटना भी हुई। लेकिन दोनों पक्षों ने अब तक बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
चाकूबाजी के बाद देर रात तक गहमागहमी का माहौल रहा। देर रात तक युवाओं की भीड़ जुटी रही। इधर, पुलिस के आने के पहले ही दोनों पक्ष मौके से निकल चुके थे। शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ने के बाद पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है। चुनाव के पहले पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

देर रात तक लगे रहता है जमावड़ाः कुछ माह पहले नंदई में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने रात में सर्चिग बढ़ा दी थी। चौक-चौराहों में देर रात तक बैठने वाले युवाओं को समझाइश भी दी जा रही थी। लेकिन चुनाव के चलते पेट्रोलिंग भी सुस्त पड़ गई है। इधर, पुलिस रात में फिर से पेट्रोलिंग को तेज करेगी। वहीं फिजुल देर रात तक चौक-चौरहों में बैठने वाले युवाओं पर कार्रवाई करेगी।