राजनांदगांव। धोखाधड़ी के मामले में थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायतकर्ता और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया संगीता तिवारी, पति मनोज तिवारी, निवासी चिखली ने कुछ समय पहले महिला आशा अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद, आरोपी महिला आशा ने शिकायत वापस लेने का दबाव डालते हुए संगीता और उसके पुत्र सरगम तिवारी को जान से मारने की धमकी दी।

0 859 Less than a minute