छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: खुबचंद पारख ने मोदीजी का स्नेह पत्र पढ़ कर नवविवाहित को सौंप कर आशीर्वाद दिया

लखोली :- राजीव नगर क्षेत्र के श्री रतन यादव की सुपुत्री सौ का. रोशनी यादव की आज शादी के अवसर पर व प्रथम बार लोकसभा के मतदान  के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रतिनिधि श्री खुबचंद पारख जी ने मोदीजी का स्नेह पत्र पढ़ कर नवविवाहित को सौंप कर आशीर्वाद दिया। साथ ही विवाह में सम्मलित लगभग ११०लोगो विवाह के कार्यक्रमो को रोककर मतदान किया।

Related Articles

Back to top button