छत्तीसगढ़

CG : कार रोककर तोड़फोड़ करने वाले 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

बिलाईगढ़ भटगांव थाना ने कार में तोड़फोड़ व गाली गलौच करने वाले 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सरसींवा के एक परिवार कार में देवसागर मेला से घर वापस लौट रहे थे। तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर कार वालों के साथ गाली गलौच कर ईंट, पत्थर, और डंडे से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही कार मैं बैठे 8 वर्षीय बच्चे को भी चोट पहुँचाई थी। जिसके बाद अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने थाना में एफआईआर दर्ज कराया। मामलें में भटगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34, 341 और 427 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। अब मामलें में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को खुर्द सलौनीकला से हिरासत में लिया हैं। बताया गया कि इस घटना में दो अपचारी बालक भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button