कवर्धा। आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों के पास से 8 नग मोबाईल और करीब छः लाख रुपए के सट्टा पर ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पुलिस को मिले हैं. वहीं 12 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में आनलाईन सट्टा खिलाने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिसे लेकर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर कारवाई करने निर्देशित किया गया था. इसी क्रम में अलग-अलग जगह से चार लोगों को आनलाईन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

0 195 Less than a minute