छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : बोरियाखुर्द में मर्डर, 4 युवकों पर चाकू से हमला

रायपुर। बोरियाखुर्द में चाकूबाजी की घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल की रात 10.30 बजे पुराने आपसी विवाद को लेकर आरोपी शुभम् गिरी, जयेश गिरी, रवि तोण्डे, सूरज नंदे ने संगम पैलेस के पास बोरियाखुर्द में चाकू से आर्यन तोमर, शुभम् चंद्राकार, समीर साहू, सिद्धांत निषाद पर चाकू से हमला कर दिए। जिसमे आर्यन तोमर निवासी बोरिया खुर्द RDA कॉलोनी की मौत हो गई है। और शुभम् चंद्राकर, समीर साहू, रवि घायल है जिनका इलाज चल रहा है। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 1.शुभम् गिरी संतोषी नगर मानसपुरम मोड़ 2.जयेश गिरी अक्षत कॉलोनी बोरियाखुर्ड 3.रवि तोण्डे डुंडा मुझगहन 4.सूरज नंदे RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द 5.एक नाबालिक

See also  नवा रायपुर में एक करोड़ से पांच लाख तक की गाड़ियों में स्टंट, युवतियां भी रेस लगाते पकड़ाईं

Related Articles

Back to top button