राजनांदगांव। विरेन्द्रनगर कवर्धा सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय विरेंद्र नगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में वात रोग, उदर रोग ,स्त्री रोग ,चर्म रोग,अर्श रोग आदि बीमारियों का इलाज कर नि:शुल्क औषधियां वितरण किया गया। शिविर प्रभारी डॉक्टर मेनका देशमुख ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में आस पास सहित दूर दराज के लोगों ने भी अपना स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर में कुल 243 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारंभ धन्वंतरी पूजन कर किया गया। शिविर में डॉक्टर मेनका देशमुख, डॉ निर्मला पटेल, फार्मासिस्ट विद्या सिंह ध्रुव, प्रेमचंद वर्मा ,धनेश कौशिक, दीपिका साहू ,पी टी एस ,जितेंद्र पोरते ,वीरेंद्र कौशल,सरपंच रोमन साहू,उपसरपंच मालिक राम पटेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवती,कृष्णा,जुबैदा,सहायिका प्रभा,देवकी,राधिका एवं मितानिन बिंदा,महरूम बी,सावित्री,पुनिया,सुकलिया,छमा,नगेशर ,सरिता ने अपनी सेवाएं दी।

0 2 1 minute read