

राजनांदगांव।छ.ग शासन युवा आयोग के अध्यक्ष मान.जितेंद्र उदय मुदलियार जी का आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुढ़ीपार में जनपद सदस्य मोहनीश धनकर के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ जहा श्री मुदलियार ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर दही लूट के आयोजन का शुभारंभ कर आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।। इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के सरपंच श्रीमती मुनिया सुभाष द्विवेदी अंजोरा के सरपंच श्रीमती अंजू शैलेश साहू, ग्राम के पंच झामीन साहू ,पूनम चौहान ,कमलेश साहू केदार धनकर एवं समिति के अध्यक्ष हेमचंद यादव ,मुकेश निर्मलकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।