advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं का बाजार मोदी जी की प्रेरणा से संभव हो सका — व्यापारी प्रकोष्ठ

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का सम्मेलन संपन्न हुआ

     राजनंदगांव, भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के डोगरगढ़ एवं छुरिया में सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से व्यापारी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता लाभचंद बाफना, खूबचन्द पारख एवं कोमल सिंह राजपूत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सम्मेलन में डोंगरगढ़ एवं छुरिया से बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित हुए जिसमें लाभचंद बाफना ने विगत 10 वर्षों में देश की नीति एवं व्यापार संबंधित नियमों के सरलीकरण पर अपना उद्बबोधन देते हुए कहा कि 2014 में जब मोदी जी चुनाव लड़ रहे थे, तब कांग्रेस ने उन्हें चाय वाला कहकर अपमानित करने का प्रयास किया था परंतु आज गर्व का विषय है कि उसी चाय वाले ने देश का तेजी से विकास करने वाली नीतियों का निर्माण किया और देश को आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर किया।

     भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री बाफना ने कहा कि  मोदी जी ने स्मार्ट स्टार्टअप के माध्यम से करोड़ों बेरोजगारों को अपना व्यवसाय का अवसर दिया, स्किल इंडिया के माध्यम से श्रमिकों को कला का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा और जन-धन खाते खुलवाकर मुद्रा लोन के माध्यम से करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार दिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत व्यापारियों को अरबो रुपए का लोन देकर उनके व्यवसाय को प्रगति प्रदान की, श्रम कानून का सरलीकरण कर,उद्योग हेतु माहौल तैयार किया वैश्विक नवाचार में भारत की रैंकिंग तेजी से सुधरने लगी हैं। श्री बाफना ने आगे कहा कि आज देश में व्यापार करने के लिए आगे आने वाले लघु एवं मध्यम वर्ग के लोगों को 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त हो रहा हैं। इसी तरह गुमास्ता एक्ट समाप्त करके व्यापारियों को बड़ी राहत प्रादन की गई हैं, देश में इंस्पेक्टर राज की समाप्ति करके मोदी जी ने व्यापारियों को बड़ी सुविधा प्रदान किए हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ट भाजपा नेता खूबचन्द पारख ने मोदी जी की लोकल फॉर वोकल जैसे महत्वाकांक्षी योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा की भारत को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोकल फॉर वोकल की महती भूमिका रहेगी हमारी निर्भरता विदेशी आयात पर जितनी काम होगी उतना ही हमारा देश आर्थिक तरक्की करेगा, लोकल फॉर वोकल से देश के भीतर करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।    कार्यक्रम में उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने भी मोदी जी द्वारा लागू किए गए पथ प्रदर्शन और आर्थिक सुधारो पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि मोदी जी ने देश के विकास में व्यापारियों के महत्वपूर्ण योगदान की    सराहना करते  हुए सदैव ही उनके हित में योजनाओं का क्रियान्वयन किया है उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन एमएसएमई और कौशल विकास के लिए वित्त पोषण चैनल मोदी जी के कार्यकाल में ही तैयार हुआ जिसके कारण पारदर्शी नीलामी प्रक्रियाओं के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का उचित दोहन भी हुआ है उन्होंने कहा कि आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बड़ा है और इसका कारण स्वदेशी निर्माण में भारत ने तेजी से प्रगति की है  लघु उद्योग और छोटे-छोटे व्यवसाईयों को मोदी जी ने बैंकों के माध्यम से लोन देकर एवं सब्सिडी देकर उन पर भरोसा किया है, जिसके कारण भारत का व्यापार तेजी से बढ़ा है।

      सम्मेलन को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा माखीजा ने संबोधित कसरते हुए कहा की भाजपा सदैव व्यापारियों के दुख दर्द को समझते हुए उनके लिए हमेशा साथ खड़ी हैं, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की कतिपय राजनैतिक पार्टियां भाजपा को व्यापारिक पार्टी कहती है जो सत्य नहीं हैं, भाजपा हर उस वर्ग के साथ हैं, जो देश के आर्थिक विकास मे अपना योगदान दे रहें हैं, इस दौरान व्यापारिक नेता उत्तम गिड़िया ने कहा कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिले के व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से       अमित जैन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, प्रकाश चौरडिया, दिनेश सोनी, सुषमा कोठारी, शशिकांत द्विवेदी, श्रीमती गीता घासी साहू, मोहन जैन एवं उमाकांत मिश्रा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button