कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

CG : शहर पहुंचा भालू, यूं पार किया डिवाइडर

कांकेर। वनांचल जिले उत्तर बस्तर कांकेर के शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के घुसपैठ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जंगल और पहाड़ो से उतारकर ये प्राणी सीधे रहवासी इलाकों में पहुँच रहे हैं। इन खतरनाक जीवों के आमदरफ्त से शहरवासियों में दहशत का माहौल हैं। वही इस तरह की घटनाओं से खुद वन्यजीवों के सुरक्षा पर ख़तरा मंडराने लगा हैं। ताजा मामला कांकेर शहर का हैं जहां वायरल हो रहे एक वीडियों में भालू इत्मीनान से सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। वह आसानी से सड़क के डिवाइडर को पार करता हैं और फिर इस छोर तक पहुंच जाता हैं। इस दौरान सड़क खाली हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि यह वीडियों सुबह की हैं।

See also  जन्मदिवस पर रक्तदान, प्रेरणास्पद परंपरा की शुरुआत

Related Articles

Back to top button