advertisement
छत्तीसगढ़

CG : हेलमेट के लिए जागरूक करने सड़क पर उतरे विधायक सेन

भिलाई सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौर्या चंद्रा चौराहे पर पुलिस टीम देख जब बिना हेलमेट लगाए कुछ दोपहिया वाहन चालक तेजी से निकलने की जुगत में देखे गए तो कुछ एक दूर से ही वाहन की दिशा बदल निकल भागने सफल भी रहे। जो लोग बिना हेलमेट पुलिस अधिकारी तक पहुंचे उन्हें अचानक सड़क पर विधायक रिकेश सेन भी दिखाई पड़े। ऐसे बाईक चालक और सवारों के बीच पहुंच विधायक ने उन्हें 1 फरवरी से हेलमेट की अनिवार्यता और सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट बगैर वाहन चलाने के ख़तरों के प्रति आगाह करते हुए उनसे हाथ जोड़ न केवल हेलमेट अवश्य लगाने बल्कि उन्हें नि:शुल्क हेलमेट देते हुए अपना जीवन सुरक्षित रखने अपील भी की। आपको बता दें कि कोरोना काल से भी अधिक मौतें सड़क हादसों की वजह से होने की बात कहते हुए वैशाली नगर विधायक आज भिलाई की सड़कों पर उतर कर नि:शुल्क हेलमेट बांटते दिखाई पड़े। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से लोगों और समाज को निजात दिलाने राज्य सरकार द्वारा 1 फरवरी से हेलमेट अवश्य लगाओ अभियान की शुरुआत की गई है

जिसके लिए दुर्ग जिले में कुल 11 पॉइंट बनाए गए हैं।आज भिलाई के चंद्रा मौर्या चौक और सुपेला चौक पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विधायक रिकेश सेन स्वयं सड़कों पर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरुक करते नजर आए और जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था, उन वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर उन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी वहीं दूसरी तरफ पहले से हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए लोगों का गुलदस्ता देकर उन्होंने उत्साहवर्धन भी किया। कई लोगों के चालान काटने की प्रक्रिया भी इस अभियान के दौरान की गई, ऐसे वाहन चालक जो बगैर नंबर, बेढंगी नंबर प्लेट, तीन सवारी दो पहिया वाहन पर चल रहे थे उनका चालान किया गया। मौके पर डीएसपी सतीश ठाकुर दल बल के साथ मौजूद रहे। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि आज लगभग 100 हेलमेट उन्होंने बांटे हैं और एक हजार नि:शुल्क हेलमेट बांटने उन्होंने पहल शुरू की है ताकि भिलाई के लोग हेलमेट के प्रति जागरूक हों।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button