छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : सारंगढ़ उपजेल के अधिकारी और कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, हाईकोर्ट का आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से बंदियों की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला बिलासपुर सारंगढ़ उपजेल में बंदियों की पिटाई और ऑनलाइन उगाही का मामला देखने को मिला है। वहीं इस मामले पर जनहित याचिका पर सुनवाई की गई है।

वहीं डीजी जेल ने शपथ पत्र के साथ हाईकोर्ट में जवाब पेश किया। जवाब का अध्ययन करने के बाद डिवीजन बेंच ने कहा कि यह साफ हो गया है कि बंदियों की स्थिति ठीक नहीं है। पूरे मामले की जांच और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं कार्रवाई के बाद पूरे मामले से डीजी जेल को अवगत कराने का कोर्ट ने निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button