छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : 5 ट्रेनें रद्द, रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर भी शामिल

रायपुर रेल मंडल के सिलयारी- मांढर रेल खंड के समपार फाटक क.-407 टोर गेट पर अप-डाउन एवं मिडिल लाइन में गर्डर लॉन्चिंग अपग्रेडेशन का काम किया जाना है. जिसके कारण रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसमें 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. दिनांक 15/16 फरवरी 2024 को रात्रि 1:00 बजे से 4:35 बजे तक 3 घंटे 35 मिनट का डाउन लाइन में ट्रैफिक ब्लॉक रहने के कारण गाड़ी संख्या 08728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.

1) गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.

(2) गाड़ी संख्या 18239 कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोरबा से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.

(3) गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.

See also  चेकिंग के दौरान 10 लाख रूपये कीमत की चांदी के जेवर जप्त

Related Articles

Back to top button