राजनांदगांव नवीन शिक्षा सत्र के आरंभ से ही सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में ग्राम बघेरा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
इस प्रवेश उत्सव में बघेरा के प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल ने संयुक्त रूप से मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश श्यामकर (जिला पंचायत सदस्य) एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री जागेश्वर साहू (अध्यक्ष भाजपा मंडल घुमका), ग्राम बघेरा के सरपंच श्री हरीश देशमुख जी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दुर्जनलाल देवांगन जी एवं प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल मंडावी जी सम्मिलित हुए। शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड राजनांदगांव की विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती आहूजा आर्य मैडम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री भगत सिंह ठाकुर जी एवं राजनांदगांव विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई और सातवी एवं आठवी की छात्राओं द्वारा नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक गुलाल एवं मिठाई खिलाकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। कक्षा नवमी के नवप्रवेशी छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। समस्त अतिथियों एवं विकासखंड के अधिकारियों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघेरा में युवा अनस्टॉपेबल की ओर से स्मार्ट टीवी 65 इंच प्रदान किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राजेश श्यामकर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती आहूजा आर्य मैडम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर NGO के प्रतिनिधि श्री हिमांशु साहू भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री अवतार साहनी जी (गीता बिल्डर) की ओर से प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन हेतु 400 थालियां प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्री ज्ञानेश्वर नेताम व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल बघेरा की ओर से एवं मंच संचालन श्रीमती मधुलिका विश्वकर्मा द्वारा किया गया।तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले समूह द्वारा न्योता भोज एवं शाला परिवार की ओर से स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बघेरा संकुल की प्राचार्य श्रीमती वायलेट सेमुअल मैडम, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री गुफरान मोहम्मद सिद्दीकी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री तुकादास मांडले एवं प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक श्री अलेन वर्मा संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थें।

0 141 2 minutes read