राजनांदगांव: ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेल रहे 07 जूआरी गिरफ़्तार

जुआरियों से 23000 रूपये नगद बावन पत्तियों के साथ जप्त
राजनादगांव। आज दिनांक 04.02.2024 के शाम थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना लालबाग ने ट्रांसपोर्ट नगर में जूआ खेल रहे 07 जुआरियों 01-जसपाल सिंह जसपाल सिंह पिता स्वर्गीय स्वर्ण सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन वैशाली नगर वैशाली नगर वार्ड नंबर 39 कौरीन भाटा राजनंदगांव 2. हर्ष मंदर सिंह पिता स्व0 श्री सुरजीत सिंह उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 45 बसंतपुर। 3.जितेंद्र सिंह पिता स्व0 हरभजन सिंह उम्र 50 वर्ष सा0 कमला कॉलेज HIG 56 राजनांदगांव। 4.मनोज साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 45 वर्ष सा0 शंकरपुर वार्ड नंबर 10 एटीएम के पास राजनांदगांव। 5.अनवर हुसैन पिता मो0 रमजान उम्र 35 वर्ष सा0 कुंआ चौक नंदई राजनांदगांव। 6.गुरप्रीत सिंह कंडा पिता स्व0 श्री लखविंदर सिंह उम्र 44 वर्ष स्टेशन पारा वार्ड नंबर 12 राजनांदगांव। 7.राजू साहू पिता स्व0 श्री गंगाराम साहू उम्र 45 वर्ष सा0 वार्ड नंबर 42 राजनांदगांव को रेड कार्यवाही कर पकड़ा , जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश, 23000/- रूपये नगद जप्त कर छत्तीसगढ़ जूआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की।इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हृदय पटेल,प्रधान आरक्षक किशोर यादव, हाम सिंह उर्वशा आरक्षक राकेश ध्रुव, रवि वर्मा, संतोष श्रीवास्तव की प्रमुख भूमिका रही ।