वाराणसी – वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरथीरत निवासी अभिषेक यादव की पत्नी सौम्या यादव(26) ने शनिवार की सुबह संदिग्ध हाल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।
वहीं विवाहिता के परिजनों ने इस मामले में पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ सौम्या की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आदमपुर निवासिनी सौम्या की शादी दो साल पहले हरतीरथ निवासी अभिषेक यादव से हुई थी। मृतका के मायका पक्ष का आरोप है कि सुबह उन्हें फोन कर अभिषेक ने बताया कि सौम्या ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अभिषेक और उसके घर वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे।
कई बार सौम्या के साथ दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट भी की गई थी। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रमोद पांडेय ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदम दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।