राजनांदगांव हनुमान जयंती की पूर्व संध्या सोमवार को शहर में विशाल बाइक रैली निकाली गई। 23 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। हनुमान जयंती उत्सव समिति के आयोजन का 10वां वर्ष है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव में दो दिवसीय आयोजन किए जा रहें है। सोमवार को निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम का जयकारा लगाते भक्तों ने नगर भ्रमण किया। भीषण गर्मी के बीच निकली बाइक रैली में हनुमान जयंती उत्सव का उत्साह भक्तों में दिखाई दिया।
हनुमान जयंती आयोजन समिति के झम्मन देवांगन एवं राजेंद्र यादव ने बताया मंगलवार को म्युनिसिपल स्कूल मैदान से दोपहर 3 बजे बाजे-गाजे, भजन मंडली, डीजे, बैंड पार्टी एवं विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा गांधी सभागृह से निकाली जाएगी। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर वापस गांधी सभागृह में संपन्न होगी।
आयोजन समिति द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है एवं उन्होंने नगर के समस्त समाज प्रमुख नागरिकों से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है। इस विशाल शोभायात्रा में संस्कारधानी के संस्कार भी परिलक्षित होते हैं। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत कर भक्तों के जलपान की व्यवस्था की जाती है इनमें सभी धर्म, संप्रदाय, संगठनों की सहभागिता प्रमुख रूप से होती है।