राजनांदगांव- कोरोना महामारी विषय में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व हम सबके नेता राहुल गांधी जी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पत्रकार वार्ता की थी। राहुल गांधी जी ने इस पत्रकार वार्ता में कहा था कि टेस्टिंग को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का अनुसरण किया जाना चाहिए और सरकार को टेस्टिंग बढ़ाना चाहिए ताकि कोरोना के फैलाव का सही आकलन कर उसे रोका जा सके। राहुल गांधी जी ने अपनी पत्रकार वार्ता में यह भी कहा था कि टेस्टिंग बढ़ाए बिना किसी के लिए भी यह पता करना संभव नहीं होगा कि फैलाव कैसे व कहां से हो रहा है और लॉक डाउन हटने के बाद यह महामारी फिर से फैलना शुरु कर देगी सहित सकारात्मक सुझाव प्रस्तुत किये थे जिसे रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल में अर्नब गोस्वामी ने तोड़ मरोड़कर राहुल जी की छवि को धूमिल करने के साथ साथ देश को गुमराह करने का कृत्य किया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी निर्देशानुसार शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी ने प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई थनेश्वर पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, प्रवक्ता रुपेश दुबे, महामंत्री महेन्द्र शर्मा सूर्यकांत जैन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल साहू के साथ थाना कोतवाली में गोस्वामी सहित चैनल, ए आर जी मीडिया के विरुद्ध अपराध दर्ज करने आवेदन दिया था उस पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली ने अप.क्र 205/2020 धारा 153 बी,188,290,500,504,505 भा द स व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है। साथ ही खैरागढ़ व गंडई ब्लॉक अध्यक्ष के आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया है कि राहुल गांधी जी के द्वारा कोरोना से लडऩे को लेकर जो तथ्य बताए गए थे उसकी पुष्टि विशेषज्ञों के द्वारा भी पूरे विश्व में की गई जो कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के काम में लगे हुए हैं। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने यह भी कहा था कि बिना समुचित टेस्टिंग सुविधाओं के केवल देश को लॉक डाउन करना कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या का समाधान नहीं हो सकता।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने बताया कि इस खबर को सही ढंग से प्रस्तुत करने के बजाए अर्णव गोस्वामी ने जानबूझकर पूरी पत्रकार वार्ता को गलत प्रस्तुत किया और कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में देश को गुमराह किया।
अध्यक्षद्वय ने बताया कि अर्णव गोस्वामी ने देश को यह बताया कि राहुल गांधी का टेस्ट बढ़ाने का सुझाव पूरी तरीके से गलत है। यह एक बेहद खतरनाक स्थिति है और यदि लोग अर्णव गोस्वामी और उनके टीवी चैनलों पर भरोसा करके टेस्टिंग को अनावश्यक समझ लेंगे तो इससे देश के करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
अपनी जान जोखिम में डालकर करोना की टेस्टिंग में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले की घटनायें अर्णव गोस्वामी और उनके टीवी चैनल जैसे गलत प्रचार करने वालों के कारण हो रही है।
जिसके कारण भारत की अर्णब गोस्वामी सहित संलिप्त लोगो के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 बी 188 290 500 504 और 505 ढ्ढक्कष्ट के साथ-साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के अनुसार कार्यवाही की मांग करते आवेदन दी गई थी।