नारायणपुर, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी गई है। मृतक लखमूराम पोटाई, पिता मोड्डाराम, निवासी ग्राम कुढ़ारगांव की मृत्यु 14 सितम्बर 2023 कसे सर्पदंश के कारण, मृतिका यशोदा, पति भुनेश्वर निवासी ग्राम बोरण्ड की मृत्यु 26 अगस्त 2018 को तालाब के पानी में डुबने और मृतक रमेश कुमार बघेल, पिता पुनउराम निवासी ग्राम बाकुलवाही की मृत्यु 16 अगस्त 2022 को नाले में मछली पकड़ते समय पानी में डुबने के कारण हुई थी। मृतक लखमुराम के निकटतम वारिस पुत्र दासूराम पोटाई, यशोदा के निकटतम वारिस पुत्र सगनू चुरेन्द्र तथा रमेश कुमार के निकटतम वारिस पिता पुनउराम बघेल हेतु 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नारायणपुर को राशि बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर कराने निर्देशित किया गया हैं।

0 3 1 minute read