राजनांदगांव। ग्राम भेड़ीकला गठुला बोरी चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत निरीक्षण भाजपा नेताओं द्वारा निरीक्षण में भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी सिर्फ झूठी वाहवाही लेने के लिए योजना बनाई गई है। इस योजना का ग्रामीणों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है ,ना तो गोबर का पैसा ना ठीक ढंग से गोबर खरीदी हो रही है। महिला समूह की माताओं को उचित सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है, कर्ज लेकर समूह की महिला गोबर एवं खाद का कार्य कर रहे हैं ।पानी की उचित व्यवस्था नहीं है गाय रखने का उचित व्यवस्था नहीं किया गया है, पैरा नहीं है ,सिर्फ झूठी वाहवाही ले रहे हैं झूठ के बल पर सरकार चला रहे हैं, गौठान में भ्रष्टाचार हुआ है। समिति का कोई अता पता नहीं है सिर्फ कागजों में समिति बना है। सरपंचों को दबाव बनाकर कार्य किया जा रहा है, कई सरपंचों कर्ज में डूब गए हैं भूपेश सरकार की गौठान के चक्कर मे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंचल के भाजपा नेता कृष्णा साहू, हेमलाल साहू, गुलाब वर्मा, दानू राम साहू, सुखी राम साहू, लाला देवांगन, मोहन देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, मुकेश साहू, प्रवीण देवांगन, रमेश यादव, चरण देवांगन, माधव यादव एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया।

0 132 1 minute read