किसानों और कृषि केंद्रों को लॉकडाउन में रियायत मिले -आलोक श्रोती

राजनांदगांव . खरीफ फसल के कृषि कार्य अपने अंतिम चरण पर होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री आलोक श्रोती ने प्रशासन से मांग की है कि आज से जारी होने वाले लाकडाउन में कृषकों की आवाजाही तथा कृषि केंद्रों को रियायत दिया जावे। मौसम में उमस व गर्मी के कारण धान की फसल में ब्लाइट, ब्लास्ट तथा माहू का प्रकोप बढ़ गया है, ऐसे समय में कृषकों को दवाई की आवश्यकता पड़ेगी दुकानों को बंद करने से कृषकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा धान की बालियां निकलने का समय आ गया है जिसके लिए कीटनाशकों का छिड़काव अति आवश्यक हो गया है समय पर उपचार नहीं मिलने से उपरोक्त बीमारियों से दो से तीन दिन के अंदर ही कृषकों 4 माह की मेहनत बेकार होने की आशंका है तथा फसल को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में प्रशासन से मेरा निवेदन है कि कृषि केंद्रों को खुला रखने तथा कृषकों को आवाजाही के लिए समय सीमा निर्धारित कर कृषि केंद्रों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति प्रदान की जावे।