कवर्धा जिलाछत्तीसगढ़

कवर्धा : “क्षितिज-अपार संभावनाएं“ अंतर्गत निःशक्त विद्यार्थियों के लिए छात्रगृह योजना

कवर्धा-उपसंचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों के लिए “क्षितिज-अपार संभावनाएं“ छात्रगृह योजना संचालित है। इसके तहत निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के तहत निःशक्त व्यक्तियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित, उन्हें संबल प्रदान करने एवं उनके अधिकारों का संरक्षण हेतु पांच निःशक्त विद्यार्थियों के समूह को किराये के भवन में निःशुल्क आवास सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया जाना है। योजना से राज्य के निःशक्त विद्यार्थियों का समूह देश के अन्य राज्यों में भी अध्ययन करने हेतु छात्रगृह का लाभ लें सकेंगे।
इस योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक के निःशक्त व्यक्ति, जो छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी हो, उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण हो, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में नियमित छात्र के रूप में प्रवेशित हो (शैक्षणिक सत्र में अनुत्तीर्ण छात्र को पात्र नहीं है) उन्हीं विद्यार्थी को लाभान्वित किया जाएगा। पांच विद्यार्थियों के समूह को भवन की अधिकतम मासिक किराया राशि विद्युत एवं अन्य व्यय सहित “ए“ श्रेणी के शहर हेतु 10 हजार रूपये, “बी“ श्रेणी के शहर हेतु सात हजार रूपये तथा “सी“ श्रेणी के शहर में पांच हजार रूपये भुगतान करने प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button