राजनांदगांव जिले में कई सालों से दौड़ लगा रही 108 संजीवनी एंबुलेंस इमरजेंसी के दौरान मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुई है। सालभर में जिलेभर के 9915 मरीजों को इस सेवा का लाभ मिला। सड़क हादसों में घायलों को, गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाने, कई तरह के अन्य हादसों में घायलों को, आपराधिक मामले, जंगली जानवरों के हमले में घायल, मेडिसिन से संबधित मरीज, जिले में महामारी का प्रकोप, पेट दर्द, तेज बुखार, सर्पदंश, जहर सेवन, आत्महत्या के मामले में मरीजों को समय में अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई गई।
संजीवनी 108 एक्सप्रेस एंबुलेंस के कर्मचारी जिले के अनेक स्थानों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने 24 घंटे सेवा में लगे रहते है। संजीवनी 108 की टीम ने बीते एक साल में करीब 10 हजार लोगों की इमरजेंसी मदद की। उन्हें समय में अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सेवा का संचालन करने वाली संस्था जेएईएस ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि बीते वर्ष 2024 में 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक सालभर में 9915 मरीजों को इमरजेंसी हालातों में अपनी सेवाएं प्रदान की है।
महामारी की स्थिति में भी 108 एंबुलेंस बनी संजीवनी सड़क हादसों में घायल होने के 766 प्रकरण, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के 402 प्रकरण, जहर सेवन करने वाले 289 मामले, आत्महत्या के 19 प्रकरण, कार्डियक अरेस्ट के 2 केस, जंगली जानवरों के हमले में घायल होने वाले करीब 154 केस, अन्य में सर्पदंश, पेट दर्द, तेज बुखार एवं मेडिसिन विभाग से संबधित बीमारियों में 8287 लोगों को समय में अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी सेवाएं दी है। जिले में पीलिया, मलेरिया, डायरिया, स्वाइन फ्लू, टाईफाइड का प्रकोप होने और महामारी की स्थिति में मरीजों को इस सेवा का लाभ मिला है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोगों को मिला लाभ अविभाजित राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौंकी वहीं केसीजी जिले के छुईखदान, गंडई, खैरागढ़ एवं मुख्यालय दूर बसे गांव के ग्रामीणों को 24 घंटे इस सेवा का लाभ मिला। बड़े सड़क हादसों में घायलों को मदद मिली, आगजनी की घटना में मदद मिली। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं से दूर बसे गांव के मरीजों को समय में सीएचसी एवं पीएचसी अस्पतालों के अलावा राजनांदगांव के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक मरीजों को लाने संजीवनी एक्सप्रेस और मरीजों की सेवा में लगे कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।