छत्तीसगढ़

CG : कलेक्टर ने की धानो का नमी जांच

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ विकासखंड के धान खरीदी केंद्र कोतरी और हरदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ सिद्दीकी ने धान को छूकर धान की जानकारी ली। इसके साथ ही साथ नमी मापक यंत्र से बोरों के धानो का नमी जांच की।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के सहायक प्रबंधकों को कहा कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार धान खरीदी कार्य करें। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका वर्मा, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव,सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू, अपेक्स बैंक के अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, ईश्वर साहू सहित किसान उपस्थित थे।

See also  जगदलपुर : बैंक प्रवर्तित अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना में ऋण हेतु कर सकते हैं आवेदन

Related Articles

Back to top button