राजनांदगांव श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान को लेकर मिलचाल वार्ड के राम मंदिर में बैठक हुई। संयोजक योगेश बागड़ी ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की स्थापना हो रही है। उस दिन सभी मंदिरों की साफ सफाई हो और प्रत्येक हिंदू परिवार अपने घरों में 11 दिए जलाएं। पटाखे फोड़कर तोरण लगाएं।
उस दिन दीपावली मनाना है और एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट दिखाना है। सह-संयोजक कमल सोनी ने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान में आप सबका योगदान रहेगा। उसमें आप सभी को आमंत्रण पत्र, अक्षित किया हुआ चावल और रामजी की फोटो भी शामिल है। जिसे प्रत्येक हिंदू सनातन परिवार के घर-घर तक पहुंचाना है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें आप सभी का सहयोग लगेगा। क्योंकि 500 वर्षों के बाद कितनी पीढ़ी निकल गई है। यह हमारा सौभाग्य है जो हम सभी को देखने मिलेगा।
सुनील बाजपेयी और छाया तिवारी को बस्ती संरक्षक बनाया गया। सुनील बाजपेयी ने अपना अनुभव बताया कि 6 दिसंबर 1992 में कार सेवक के रूप में अयोध्या गया था। यह सौभाग्य है कि आज जो राम मंदिर का निर्माण होते भी देख रहा हूं। यह सब के लिए सौभाग्य की बात है।
बैठक में कमेटी का गठन किया गया। इसमें बस्ती का संयोजक प्रमोद जांगड़े और सहसंयोजक राजकुमार सिंह को बनाया गया। सदस्य उन्नति तिवारी, रोहन यादव, सुंदर पोद्दार, रमेश सिंह, कन्हैया विश्वकर्मा, मधुसूदन सिंह, लक्ष्मी शर्मा, चंदा यादव, विवेक शर्मा, चंदन सिंह, अजय श्रीवास्तव, दीपेश सोनी, सदस्य गण में रोहित यादव, नीलकंठ चंदराकर, प्रदीप अवधनकर और स्वाति दुबे आदि शामिल हैं।