छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : नोट में स्याही लगे होने का झांसा देकर

राजनांदगांव शहर के एसबीआई शाखा में व्यवसायी से 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। घटना को अंजाम देने वाले संदेही की पतासाजी की जा रही है। संदेही सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है। जिसकी तलाश में कोतवाली पुलिस की टीम लगी हुई है।
जानकारी मुताबिक व्यवसायी विष्णु प्रसाद लोहिया बैंक में रकम निकालने गए थे। उन्होंने रकम निकाली और बैग में रखा। इसी दौरान एक संदेही ने उन्हें नोट में स्याही लगे होने की बात कही। जिसके बाद विष्णु प्रसाद ने नोट को बारीकी से देखा और कुछ नोटों को गिना भी। इसके कुछ देर बाद जब उन्होंने रकम दोबारा गिनी तो उसमें 50 हजार रुपए कम थे। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस संदेही की पतासाजी में जुटी हुई है।