छत्तीसगढ़

CG : सांसद पांडेय ने कहा- खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने मन में ललक व प्रेरणा होना जरूरी

डोंगरगांव ग्राम पंचायत, मितान क्लब व समस्त ग्रामवासी कबीर मठ नादिया, खेल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 33वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रशिक्षण एवं चयन शिविर का समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय थे। अपने बाल्यकाल के यादों को साझा करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों में उत्साह भरने का काम किया। बताया कि बचपन में स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर जब हमें गीत-कविता आदि किसी भी गतिविधि में शामिल किया जाता था तो पुरस्कार के रूप में सिर्फ एक पेन मिलता था, वह पेन हमारे मन में आगे बढ़ाने की ललक पैदा करती थी।

आज भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मन में ललक और प्रेरणा की बहुत आवश्यकता है। अतिथियों के साथ सांसद ने खो-खो मैच का भी आनंद लिया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए कर्नाटक में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी। अच्छा प्रदर्शन करने किया प्रोत्साहित: नेशनल के लिए चयनित खिलाड़ियों को समस्त अतिथियों ने भी आगे बढ़ने की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हिमांचल प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर भरत वर्मा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, डॉ. नीरेंद्र साहू, रोहित गुप्ता, हेमंत वर्मा, दिनेश साहू, तरुण शुक्ला, ग्राम के सरपंच केवल राम कोलियारा, सेवक साहू, डिसेन दास, दिलीप विश्वकर्मा, अमरदास, मुकेश रावटे, घनश्याम साहू, निराला पटेल, भुनेश्वर साहू, जीवन विश्वकर्मा कुमार ठाकुर सहित ग्राम पंचायत, शाला परिवार, मितान क्लब के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे। डोंगरगांव. समापन समारोह में शामिल हुए सांसद सहित अन्य अतिथि।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले को दी पांच एम्बुलेंस की सौगात

Related Articles

Back to top button