कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

CG : शिक्षित बेरोजगारों के कौशल प्रशिक्षण के लिए शिविर 15 तक

कांकेर  जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कांकेर द्वारा विभिन्न सेक्टर्स के रोजगारोन्मुखी लघु अवधि के पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण दिए जाने के लिए विकासखण्डों में काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पंजीयन शिविर में कक्षा 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को ऑटोमोटिव टू व्हीलर, ड्राईवाल फॉलसिलिंग, प्लम्बिंग और इलेक्ट्रिकल इत्यादि कोर्स में दो माह का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। जनपद पंचायत अंतागढ़ में 12 दिसम्बर को, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल में 13 को, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 14 को और जनपद पंचायत कांकेर में 15 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण व रोजगार हेतु शैक्षणिक अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

See also  पूर्व CM रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाए गरीबों के 11 लाख घर; प्रदेश अब दिवालिया होने की ओर है

Related Articles

Back to top button