छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : गड़बड़ी छिपाने बैक डेट में फाइल निबटा रहे अफसर

राजनांदगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने निगम प्रशासन को जनहितैषी कार्यों में देर न करने और गड़बड़ियों से बचने की हिदायत दी है। उन्‍होंने कहा कि अब प्रदेश में मोदी की गारंटी और भाजपा के विश्‍वास और विकास का मॉडल चलेगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। विकास की गति में अड़ंगा डालने वालों पर भी अब जाहिर तौर पर बड़ी कार्रवाई होगी।

यदु ने कहा कि शिकायतें मिल रही है कि निगम में भी कुछ प्रकरणों की पुरानी फाइलों को बैकडेट पर निपटाया जा रहा है ताकि उसमें हुई गड़बड़ियों को छिपाया जा सके। कार्रवाई से बचने वे कागजी खेल कर रहे हैं। इससे बचने की जरूरत हैं। अब भी कई टेंडर नहीं खुलने की शिकायत मिलती रही है। आयुक्‍त को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

See also  नगर निगम में चला स्वच्छता अभियान - अधिकारियों व कर्मचारियों ने की अपने अपने कमरे एवं परिसर की सफाई

Related Articles

Back to top button