मोहला राज्य स्तरीय पढ़ई तिहार सह अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन 2 जुलाई को किया गया। इसी कड़ी में मोहला के प्राथमिक शाला मुंजाल में भी कार्यक्रम हुआ। नवप्रवेशी बच्चों एवं माताओं का स्वागत अंगना म शिक्षा मेले में किया गया। इस मेले में बच्चों की शाला पूर्व तैयारी आकलन 9 काउंटर बनाकर शिक्षकों के द्वारा किया गया। माताओं को यह बताया कि किस प्रकार घर पर रहकर भी बच्चों को घर की वस्तुओं से भी भाषा एवं गणित समझा सकती हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं को बच्चों से किस प्रकार शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना था। शिक्षिकाओं ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसे प्रथम वर्ष अंगना म शिक्षा के रूप में मनाया गया था। हर साल की तरह शानदार चौथे वर्ष में अंगना म शिक्षा जिसे पढई तिहार के रूप में मनाया गया। प्राथमिक शाला मुंजाल के साथ पूरे मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में तिहार मनाया गया। सफल आयोजन के लिए बीईओ राजेन्द्र देवागन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, संकुल समन्वयक, प्राचार्य दिनेश कुमार आडिल, प्रधान पाठक रोशन लाल यादव ने इस कार्यक्रम के लिए सराहनीय बताया।

0 44 1 minute read