राजनंदगांव : रिद्धि सिद्धि विहार फेस 3 में शनिवार को सन टू ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा रात्रि में स्वास्थ्य के प्रति योग एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।

शिविर में फाउंडेशन के प्रचारक मां जानकी व श्री सूरज ने बताया कि हमारा फाउंडेशन प्रवचन में नहीं बल्कि प्रयोग में भरोसा करता है साथ ही बताया कि कैसे दैनिक दिनचर्या में सुधार कर बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं वर्तमान जीवन शैली हमारी उत्पादकता ऊर्जा का हास कर रही है कैसे हम अपने दिनचर्या की छोटी-छोटी बातों को बदल कर अधिक उत्पादक ऊर्जावान हो सकते हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम अपनी दिनचर्य में परिवर्तन कर अपने अमूल्य शरीर के प्रति अपनी सजगता बढ़ाकर उसे स्वस्थ एवं खुशहाल बना सकते हैं जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाली समृद्धि ऐश्वर्या नाम इत्यादि चाहिए जो कि बिना स्वस्थ शरीर के संभव नहीं है।
इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष रमेश गंगवानी ने फाउंडेशन का हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही इस बात के लिए प्रशंसा कि इस फाउंडेशन की सबसे खास बात ही है कि यह प्रवचन में नहीं बल्कि प्रयोग में विश्वास रखते हैं और प्रयोग से ही पूर्णता मिलती है ।
इस दौरान बड़ी संख्या में सोसाइटी रह वासियों की उपस्थिति रही। यह जानकारी राजकुमार द्वारा दी गई।